कोडरमा। सिविल सर्जन कार्यालय में जिला आर.सी.एच पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण की सुदृढ़ीकरण एवं भी.पी.डी. सर्विलांस को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक एवं कोल्ड चैन हैण्डलर के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला में टीकाकरण के साथ साथ निगरानी को सुदृढ़ बनाना एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड स्तरीय उन्नमुखीकरण कराने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डाॅ. दीपक कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने टीका की अहमियत गुणवत्ता एवं मामुली तकलीफ जो टीकाकरण के उपरांत होती है, उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
वहीं डीएस सह एसीएमओ डाॅ. रंजीत कुमार ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ बनाना है, ताकि टीकाकरण से कोई भी बच्चा न छूटे। बाल रोग से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है।वहीं जिला आर.सी.एच पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार ने कहा कि मातृ शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनायी है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण काफी आवश्यक है।टीकाकरण के माध्यम से दी जाने वाली वैक्सीन शरीर में संबंधित रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
मौके पर डाॅ. सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, डाॅ. बिपिन कुमार, डाॅ आशीष कुमार यादव, डाॅ. मणिकांत गुप्ता, डाॅ. शालिनी कौशल, डाॅ. विकास चैधरी, डाॅ. टिकेश्वर नाथ, डाॅ. आर्यन कुमार, डीपीएम महेश कुमार, पवन कुमार, शैलेंद्र तिवारी, मनोज राम, धर्मेंन्द्र राम, मोनाजीर अहसन, रंजीता सेठ, रेमिश हेम्ब्रोम, शंभु कुमार, मुकेश राणा, अक्षय कुमार झा, सन्नी कुमार, दीपक कुमार समेत सभी प्रखंडो के एक-एक चिकित्सा पदाधिकारी एवं कोल्ड चैन हैण्डलर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।