कोडरमा। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में बी.आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सोलो डांस में प्रथम और द्वितीय एवं विज्ञान प्रदर्शनी में तीसरे स्थान पर रहा। ज्ञात हो की नेहरू युवा केंद्र एवं युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन गुरुवार को किया गया। जहां विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बीआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एकल लोकनृत्य, कविता लेखन, चित्रकला एवं विज्ञान मेला में हिस्सा लिया।
सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें सोलो डांस में प्रथम एवं द्वितीय दोनों ही स्थान पर बीआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा साक्षी एवं राइमा बाॅस रहीं। वहीं साइंस एक्ज़िविसन रोबोटिक माॅडल को प्रस्तुत करते हुई जिले में तीसरे स्थान पर रहा। वहीं रोबोटिक की तैयारी विज्ञान शिक्षक विकाश कुमार एवं कमलेश कुमार के गाइडेंस में अमन कुमार, सोनू कुमार, अनामिका कुमारी ने तैयार किया। वहीं निदेशक ओपी राय, उप प्राचार्य नवल किशोर, अकादमिक इंचार्ज मुक्तेश शर्मा, विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं ओपी राय ने कहा कि खेल विभाग के द्वारा इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सराहनीय है। इससे बच्चों को जिला स्तर पर बेहतर मंच मिलता है, जहां बच्चे अपनी छुपी प्रतिभा को दिखाते हैं।
वहीं अकादमिक इंचार्ज ने कहा युवा उत्सव कार्यक्रम से बच्चे व युवा प्रेरणा लेकर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े व विकसित भारत का हिस्सा बने। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील की। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।