लातेहार। जिले के महुआडांड़ प्रखंड के चटकपुर पंचायत में पदस्थापित पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद को एसीबी की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार चटकपुर पंचायत के रहने वाले एक लाभुक को मनरेगा योजना से कुआं मरम्मत की योजना स्वीकृत हुई थी। लाभुक के द्वारा काम पूरा करवाने के बाद भुगतान के लिए पंचायत सेवक से पिछले कई दिनों से गुहार लगाई जा रही थी लेकिन पंचायत सेवक इसके लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। पंचायत सेवक यह भी कह रहा था कि यदि रिश्वत नहीं दिया तो भुगतान नहीं किया जाएगा और योजना को क्लोज कर दिया जाएगा। परेशान होकर लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी की टीम से की।
एसीबी की टीम ने पूरी मामले की छानबीन करने के बाद बुधवार को रुपये देकर लाभुक को पंचायत सेवक के पास भेजा। पंचायत सेवक ने जैसे ही पैसा लिया वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा। साथ ही आवश्यक छानबीन के पश्चात एसीबी की टीम ने आरोपित पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर पलामू ले गई। इस संबंध में एसडीएम रतन कुमार ने बताया कि निगरानी की टीम ने पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया है।