झुमरीतिलैया (कोडरमा)। पुरानी यादों को ताजा कर आपसी एकजुटता के साथ 1992 मैट्रिक बैच के सहपाठियों ने जवाहर घाट की सुंदर वादियों में अपनी बचपन की यादों को ताजा करने को लेकर पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया। पिकनिक कार्यक्रम में लगभग 1992 बैच के 30 सहपाठी शामिल हुए और अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए पिकनिक का भरपूर आनंद लिया। सुबह की शुरुआत के साथ पिकनिक का भी शुरुआत हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। सभी पुराने दोस्तों ने एक दूसरे से मिलकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। सभी ने इस आयोजन को काफी सराहा। वहीं सभी दोस्तों ने आयोजक साथी का भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आज के समय में जहां लोगों के पास समय नही है।
वहीं आज के दिन समय निकालकर इस आयोजन में शमिल होकर अपना कीमती समय देते हुए पुरानी यादों को ताजा किया। वहीं दिन भर के कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया। पिकनिक कार्यक्रम में रितेश दुग्गड़, धीरेंद्र सिन्हा, सुशील चौधरी, मुरली मोदी, पंकज भगत,राजीव मुटनेजा, अनिल लखपतिया, राजेश साव, विकास कपसीमे, राजेश भदानी, राजकुमार, नवीन तर्वे, अजय शर्मा, संतोष गोश्वामी, दीपक कुमार, संतोष सिंह, मुकेश लोहानी, मनीष कंधवे, विनीत जैन, विशाल कपसीमे, सुदर्शन कुमार, संतोष साव, बबलू पहाड़ी, विकास भदानी, मुकेश लोहानी, संजय गुप्ता, आलोक सिन्हा, कुलजीत सिंह, शेखर सोनी, दीपू हिसारिया शामिल थे।