पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत के सुदूरवर्ती पलवा गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बंगाली उरांव हत्याकांड में कार्रवाई को लेकर परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है।एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के पुत्र रंजीत उरांव समेत अन्य लोगों ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व उनके बहनोई बृजमोहन उरांव के साथ हुई मारपीट को पुलिस ने हल्के में लिया और दोनों ओर से मामला दर्ज कर नोटिस थमा दिया। इसी बीच बृजमोहन उरांव ने अपराधियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और सफल भी हो गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात पलवा गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बंगाली उरांव को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर में घुसकर चार गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के मुताबिक मामले की छानबीन तेज की गई है। नक्सल और अपराधी कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। जहां बात हमलावरों के पास एके 47 रहने की है तो इसके लिए जांच तेज की गई है। जानकारी मिली है कि बंगाली का उनके रिश्तेदार के साथ विवाद चला आ रहा था। संभवतः इसी कारण घटना हुई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now