WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जिले के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़तारा मोड़ के समीप बुधवार को हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि गोड्डा जिले पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरबिंधा गांव निवासी तालको मरांडी भांजे शिव किशोर किस्कु के साथ बाइक से सरबिंधा जा रहे थे। इस बीच ओड़तारा मोड़ के समीप सामने से आ रहे हाइवा ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में तालको मरांडी की मौत हो गई जबकि शिव किशोर किस्कु गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी रोहित कुमार और सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां से रेफर कर दिया गया।