महुआडांड: लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की घटना की सूचना मिल रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी
आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को महुआडांड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी युवती महुआडांड बाजार आयी थी। इसी दौरान घर लौटने के क्रम में चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता को धमकी देकर वहां से भाग गए। घर पहुंचने पर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की।
चारों आरोपी गिरफ्तार।
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो घंटे के अंदर घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के द्वारा बताए गए घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि सामूहिक गैंगरेप में शामिल सभी आरोपी महुआडांड प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले हैं।