कोडरमा। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबादाह पत्थर खदान से झुमरीतिलैया गांधी स्कूल रोड से छह दिनों से लापता गुमो निवासी प्रदीप पंडित पिता लखन पंडित का शव स्थानीय लोगों से मिली सुचना के बाद कोडरमा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया एवं शव को कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। आपको बतादें कि प्रदीप पंडित गांधी स्कूल रोड से पिछले 6 दिनों से लापता था, जिसके बाद बुधवार को प्रदीप पंडित की पत्नी सुनीता देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी थी।
दिये गये आवेदन में बताया गया था कि उनके पति आश्रम रोड झुमरीतिलैया निवासी दलजीत सिंह के यहां ड्राइवर का काम लगभग डेढ़ वर्षो से कर रहे थे। दलजीत सिंह के बताने पर यह पता चला कि 21 अक्टूबर को दलजीत सिंह को लेकर मेरे पति करीब तीन बजकर 15 मिनट में पेट्रोल पंप (कोडरमा जेल के बगल) पहुंचे। जहां दलजीत सिंह का 15-20 व्यक्तियों के साथ बहस होने लगी। मेरे पति वहां (कोडरमा) से दलजीत सिंह को लेकर तिलैया उसके घर आ गये। आगे बताया गया है कि इस बीच मेरे मोबाइल फोन पर काॅल आया लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण मैं काॅल नहीं उठा सकी। वापस अपने पति को काॅल लगाने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आने लगा।
वहीं रात बीत जाने के बाद भी मेरे पति घर नहीं लौटे तो अगले दिन दलजीत सिंह के घर गई तो पता चला कि 21 अक्टूबर को कोडरमा से लौटने के बाद 15-20 अज्ञात लोग दलजीत सिंह के घर झुमरीतिलैया आश्रम रोड आये और कुछ पैसों के लूटे जाने के संबंध में बहस करने लगे। दलजीत सिंह के बच्चे को पकड़ कर ले जाने की कोशिश करने लगे। इस बीच मेरे पति के साथ हाथापाई हुई और वो उन्हें कार में अपने साथ ले गए। इस घटना के होने के बाद भी दलजीत सिंह ने ना ही तिलैया थाना में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई और ना ही हमारे घर पर कोई खबर दी, मुझे शक है कि इस घटना में दलजीत सिंह का हाथ है। उसी के कहने पर अज्ञात लोगों ने मेरे पति का अपहरण करवाया है।
मामले को लेकर पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है, जल्द ही पुरे मामले का खुलासा होगा। वहीं महिला द्वारा आरोप लगाए गए व्यक्ति के घर पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद हैं एवं दलजीत सिंह के आवास के साथ-साथ तिलैया थाना में भी वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी।