कोडरमा। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को इंजीनियरिंग काॅलेज के 8 कमरों में 125 मतदान दल (पीठासीन पदाधिकारियों) को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जो भी चीजें बताया जा रहा है, हर बिंदु को बेहतर तरीके से समझें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुगम और सफलता पूर्वक संपन्न कराने में आपकी भूमिका अहम है। उनके दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी दी।
पीठासीन पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में प्रथम सत्र में सभी पोलिंग पार्टी को डमी प्रपत्र, पीठासीन की हस्तपुस्तिका एवं लिफाफे वितरित कर सभी फाॅर्म पीपीटी के माध्यम से भरवाए गए एवं उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जबाब देकर संतुष्ट किया गया। सभी को पीडीएमएस एप्प की जानकारी दी गई एवं डाउनलोड कराया गया। द्वितीय सत्र में माॅक पोल, ईवीएम सीलिंग एवं संचालन के तरीकों को बताते हुए सभी पोलिंग पार्टी से हैंड्स ओन प्रैक्टिस करवाए गए। उसके उपरांत वालंटियर्स के कार्य मतदान दिवस के दिन कतार प्रबंधन के बारे में बताया गया। साथ ही एक मिनट में दो वोट कराने की तकनीक की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा किया माॅनिटरिंग
विधान सभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण का माॅनिटरिंग प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार एवं सहायक नोडल पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद तथा सन्नी दयाल शर्मा के द्वारा किया गया।
इनके द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षु सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चैरसिया, सत्यजीत हिमवान, अनंत मिश्र, राजेश्वर पांडेय, दिलीप बर्णवाल, संजय सुमन, उमेश सिन्हा, रामचन्द्र ठाकुर, उदय कुमार सिंह, के.के तिवारी, रविकांत कुमार रवि, विवेक रंजन, नरेश कुमार यादव, उदय कुमार सिंह, राणा पवन, विनिता कुमारी, अजीत कुमार आजाद द्वारा अलग-अलग कमरों में प्रशिक्षण दिया गया। व्यवस्था में प्रेम नारायण मेहता, युगल कुमार आदि ने योगदान दिया।