कोडरमा। झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा 13 नवम्बर को मतदान की तिथि का मेंहदी लगाकर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही 13 नवम्बर को वोट करेगा कोडरमा का स्लोगन गाते हुए रैली निकाला गया और घर घर जाकर मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया।
दो दिवसीय इलेक्शन स्पोट्र्स एडवेंचर का होगा आयोजन
झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कोषांग कोडरमा के द्वारा 4 नंवबर 2024 से लेकर 5 नवंबर 2024 तक दो इलेक्शन एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। वहीं झील रेस्टूरेंट के समीप पंचायत उरवां चंदवारा में यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें डिस्को रिंगो राइड बनाना, स्पीड बोट, कायकिंग जैसे स्पोट्स का मतदाता लाभ उठा सकते हैं। इस इलेक्शन एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्ट 2024 निःशुल्क प्रवेश है। जिले के सभी मतदाताओं से अपील है कि इस इलेक्शन एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्ट 2024 में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और स्वयं और दूसरों को भी 13 नवंबर 2024 को मतदान करने का संदेश दें।