WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुवाहाटी। गुवाहाटी के शंकरदेव कलाक्षेत्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शुक्रवार शाम सोरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बिहू समारोह में शामिल होने के लिए जाते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई किमी लंबा रोड शो किया।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सभी उम्र के महिला-पुरुषों ने हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी कार के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रधानमंत्री की कार के साथ पैदल चलते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घरों की छतों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत में हाथ हिलाकर अभिवादन करते देख प्रधानमंत्री भी गदगद नजर आए।