नई दिल्ली। हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा से जुड़े संवाद मंच क्वाड के नेताओं की हिरोशिमा (जापान) में ही जी-7 शिखरवार्ता के साथ क्वाड शिखरवार्ता होगी। अमेरिकी व्हाइट हाउस से जारी वक्तव्य में इसकी पुष्टी की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापानी अध्यक्षता में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के निमंत्रण पर हिरोशिमा, जापान के दौरे पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ जी-7 सत्रों में अपना विषय रखेंगे।
शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे। हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा, परमाणु बम पीड़ितों के लिए स्मारक पर माल्यार्पण समारोह और जी-7 विस्तृत बैठक के नेताओं के साथ वृक्षारोपण समारोह में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक शहर हिरोशिमा में पैर रखा। प्रधानमंत्री किशिदा के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों के अलावा, प्रधानमंत्री क्वाड नेताओं की बैठक में भी भाग लेंगे।
जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी क्वाड बैठक करेंगे। उनका यूक्रेन, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, फ्रांस, यूके के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है। वहीं अमेरिकी व्हाइट हाउस के वक्तव्य के अनुसार क्वाड नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि वे हिरोशिमा में अपना शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। कल जी-7 के अलावा, राष्ट्रपति बिडेन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीसरी व्यक्तिगत क्वाड नेताओं की बैठक में भाग लेंगे।
वक्तव्य के अनुसार रणनीतिक आकलन साझा करने के साथ क्वाड नेता सुरक्षित डिजिटल प्रौद्योगिकी, पनडुब्बी केबल, बुनियादी ढांचा क्षमता निर्माण और समुद्री डोमेन जागरूकता पर क्वाड सहयोग के नए रूपों का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति बिडेन ने प्रधानमंत्री अल्बनीस तथा जापान और भारत के प्रधानमंत्रियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि कल विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया था कि हिरोशिमा में क्वाड शिखरवार्ता का आयोजन किया जा सकता है। उसका एजेंडा वही होगा जो पहले से ही सिडनी में निर्धारित आयोजन के लिए था।
पहले क्वाड शिखरवार्ता सिडनी (आस्ट्रेलिया) में प्रस्तावित थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने उनके देश में चल रहे वित्तीय संकट के मद्देजनर अपनी आस्ट्रेलिया यात्रा रद्द कर दी थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने नए घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए सिडनी में होने वाली क्वाड शिखरवार्ता को स्थगित कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7, भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच से जुड़े शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए 19 से 24 मई तक तीन देशों की यात्रा पर जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगामी यात्रा के दौरान करीब 20 से अधिक नेताओं से मिलने की उम्मीद है।