गिरिडीह। डुमरी प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयकुमार तिवारी ने शुक्रवार को वैसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शो -कॉज किया है ,जिन स्कूलों में अभी तक ई- विद्यावाहिनी में चाइल्ड में डटरी फिल्ड पूर्ण नहीं किया गया है। उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण भेजा गया है उसमें पीएनडी जैन इसरी,अलबुराहनअकेडमी,विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल,गुरु कृपा पब्लिक स्कूल,बिनोद बिहारी मेमोरियल स्कूल,बिरसा विद्यालय,ग्रामीण जनता हाई स्कूल कुलगो,मदरसा नुरुल कुरान,ओसियन पब्लिक स्कूल,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,डीवीसी जूनियर अकाडमी,एमएलएस हाई स्कूल निमियाघाट,मानव विकास विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु निकेतन,आरपी प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल गुलीडांडी शामिल है।
बीईईओ ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विधालयों का चाइल्ड मेंडटरी फिल्ड डाटा कार्य असंतोषजनक है, जिसे 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।