इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मुकाबला बुधवार की रात गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इसमें गुजरात ने राजस्थान को तीन विकेट से हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक अजेय रही राजस्थान को जहां पहली हार मिली, वहीं गुजरात टीम की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल 2024 में लगातार चार जीत के बाद पहला मुकाबला हारी है।
सैमसन और पराग की पारी गई बेकार
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन 38 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। रियान पराग 48 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 24 और जोस बटलर ने 10 गेंदों में 8 रन बनाए। हेटमायर ने राजस्थान टीम के लिए 13 रन बनाए।
गुजरात की ओर से राशिद खान, उमेश यादव और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट हासिल हुआ। राजस्थान रॉयल्स को बड़ा स्कोर बनाने में गुजरात टाइटंस की गलतियों का भी साथ मिला। गुजरात टाइटंस ने रियान पराग को दो बार और संजू सैमसन को एक बार जीवनदान दिया। रियान पराग के जब कैच छूटे तब वे क्रमश: 0 और 6 के स्कोर पर खेल रहे थे। संजू सैमसन का कैच जब छूटा तब वे 48 रन बना चुके थे।
आखिरी ओवर का रोमांच
18 ओवर के बाद टीम को 12 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी। क्रीज पर राशिद खान दो गेंदों में दो रन और राहुल तेवतिया सात गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। पारी का 19वां ओवर कुलदीप सेन फेंकने आए जिन्होंने 20 रन खर्च कर दिए। इस ओवर में उन्होंने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए पांच गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। आवेश खान के खिलाफ पहली गेंद पर राशिद ने चौका मारा। अगली गेंद पर दो रन चुराए। अब टीम को चार गेंदों में नौ रनों की दरकार थी।
आवेश के खिलाफ राशिद खान ने एक और चौका लगाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट मारा और तीन रनों के लिए दौड़ गए। हालांकि, तीसरे रन को पूरा करने से पहले तेवतिया रनआउट हो गए। अब टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। नूर अहमद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे जबकि राशिद खान ने स्ट्राइक संभाली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन के लिए दमदार शॉट मारा और टीम को जीत दिलाई।