WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता व रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चियों ने अपने कला को बिखेरते हुए कम से कम समाग्री मंे एक से बढ़कर एक राखियां बनाई एवं सभी कक्षाओं के छात्रों के कलाइयों में राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को प्रगढ़ता दी। वहीं राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम दिलकश प्रवीण, द्वितीय वैशनवी प्रिया तथा तृतीय साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया। सभी को प्रसस्ति पत्र व पठन-पाठन समाग्री देकर पुरुस्कृत किया गया।
मौके पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित, खुशबु गुप्ता, राहत अली, चंदन कुमार चैधरी, उत्तम कुमार, राजीव रंजन, सुचित्रा सिन्हा, निशा भारती, रिंकी कुमारी, सुनंदा पाठक, शिवानी पाठक, पूजा यादव, द्रक्षा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।