कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में जिले में चल रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है, बीते मंगलवार रात्रि को एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन के आरोप में 9 वाहनों पर कार्रवाई के साथ साथ 16 वाहनों को जप्त किया गया। वाहन जांच के दौरान बिना इंश्योरेंस, फिटनेस, लाइसेंस, प्रेशर हाॅर्न के आरोप में 7 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में दो वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावे बागीटांड चेकनाका के समीप चलाये गए जांच अभियान में बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे 16 ट्रकों को जप्त किया गया। अभियान में एसडीओ के अलावे डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएमओ दारोगा राय, सीओ अनिल कुमार, पुलिस बल के जवान आदि मौजूद थे।