गुमला। मोबाइल पर बातचीत करने से मना किये जाने पर नाराज एक किशोरी (15 ) ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। घटना कामडारा थाना क्षेत्रांतर्गत कुरमूल गांव की है। बताया जाता है कि कुरमूल गांव निवासी विजय तोपनो की पुत्री सपना तोपनो गुरुवार रात घर के अंदर मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। उसे देख घर मे परिजनों ने उसे मोबाइल रखने और पढ़ने के लिये कहा तो वह किशोरी उठकर बाहर आई और घर के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को बाहर से दरवाजा का कुंडी लगाकर भाग गई। इसके बाद रात में ही गांव के बाहर एक कटहल पेड़़ मे चढ़कर दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह परिजनों को हुई। इसके बाद कामडारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को पेड़ से उतारने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सपना संत अलोईस हाई स्कूल टुरूण्डू में पढ़ाई करती थी और वह हाल के दिनों में ही नौंवी बोर्ड की परीक्षा लिखी थी।