कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की बैठक हुई। जिसमें विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर उपायुक्त ने कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिरसा आवास योजना, वन अधिकार अधिनियम समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया।
वहीं बैठक में चालू वितीय वर्ष में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों व्यक्तियों के मुआवजे को लेकर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त 20 आवेदनों के आलोक में उपायुक्त ने जल्द से जल्द पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा की प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दें।
वहीं बिरसा आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने, प्री और पोस्ट मैट्रिक की छात्रवृत्ति देने आदि का निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अनूप कुजुर आदि मौजूद थे।