पलामू। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर-घर सत्यापन कार्य का शनिवार को मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची के स्तर से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों ने समीक्षा की।
जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने सभी विधानसभा क्षेत्र के चयनित मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के द्वारा जांच की गई बीएलओ रजिस्टर एवं वोटर लिस्ट की गहनतापूर्वक जांच की। इसके पश्चात पदाधिकारियों ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को बेहतर तरीके से कार्य निष्पादन करने को लेकर कई निर्देश दिये।
छतरपुर व डालटनगंज विस क्षेत्र के विभिन्न बूथों का किया दौरा
टीम ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 157-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कजरी व डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 323-पंचायत भवन, खामडीह में घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन एवं पन्ना वेरिफिकेशन का कार्य का अवलोकन किया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर निर्वाचन से जुड़े विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया।