झरिया।फुसबंगला में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार समीद खान की मौत प्रकरण में दूसरे दिन शनिवार को आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक झरिया सिंदरी मुख्यमार्ग को फुसबंगला में तीन घन्टे तक जाम कर दिया।जोड़ापोखर पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक मालिक को थाना बुलाने की पहल पर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया।
जाम स्थल की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार, बच्चे रहे हलकान:
सुबह स्थानीय लोगों ने आठ बजे जामाडोबा भौरा मुख्यमार्ग को एक घन्टे के लिए जाम कर दिया।इसके पश्चात आक्रोशित लोगों ने वहाँ से जाम हटाकर भागा रेलवे साइडिंग पहुँच गए जहाँ उन्होंने ट्रक चालक को साइडिंग से ट्रक हटाने को कहा उन्हें कहा गया कि जबतक मुआवजा का फैसला नही हो जाता है तबतक ट्रक साइडिंग में नही लाए। वहाँ से सभी फुसबंगल चौक पर 10 बजे पहुँचे और झरिया सिंदरी मुख्यमार्ग को जाम कर दिया।
उपायुक्त की गाड़ी जाम से निकली:
सुबह 11 बजे के करीब धनबाद के उपायुक्त एवं डीडीसी की गाड़ी फुसबंगला के रास्ते सिंदरी जा रही थी।जिसके आने की सूचना पर विभिन्न थाना के पुलिस बल जुट गए उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर वरीय अधिकारियों के वाहन को निकाला।
थाना में वार्ता लोगों ने नकारा:
जोड़ापोखर थाना में ट्रांसपोर्टर विनय सिंह, ट्रक संचालक,स्थानीय लोगों एवम पुलिस के बीच वार्ता थाना में शुरू हुई।जिसमें मृतक के परिजनों ने 25 लाख रुपये मुवावजा का मांग किया।जिसपर ट्रांसपोर्टर की ओर से डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही गई जिसपर परिजन उखड़ गए और वार्ता विफल हो गई।
थाने में शिकायत किया, पुलिस कर रही जांच:
मुआवजा की सहमति नही बनने पर परिजनों ने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह व विनय सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत करते कहा कि जब ट्रक के कागजात ही सही नही थे तो ट्रांस्पोटिन के लिए ट्रक क्यो रखा गया। समीद खान की मौत ट्रांसपोर्टर के अनियमितता के कारण हुई है पुलिस उसपर करवाई करे।
शव हॉस्पिटल में , सडक पर आंदोलन:
सड़क दुर्घटना के बाद शुक्रवार की सुबह 9 बजे मृतक समीद के शव को जामाडोबा अस्पताल के मर्चरी में रखा गया।जहाँ से 28 घन्टे के उपरांत परिजन शनिवार को दोपहर 1.30 मिनट में पोस्टमार्टम के लिए ले गए।
पोस्टमार्टम के बाद भी होगा आंदोलन स्थानीय लोगों ने बताया कि शव काफी समय हो जाने के कारण पोस्टमार्टम में ले जाया गया है।पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर भागा रेलवे साइडिंग में आंदोलन जारी रहेगा।
ट्रास्पोर्टर विनय सिंह ने कहाकि मानवता के आधार पर डेढ़ लाख रुपये दिया जा रहा था जिसे परिजनों ने लेने से इंकार किया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजन ले गए है।ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत किया गया है।जाँच कर करवाई की जाएगी।
विनोद उरांव
थाना प्रभारी जोरापोखर।