WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रिम्स पावरग्रिड विश्राम सदन आज से संचालित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरा नहीं होने तक विश्राम सदन का संचालन रिम्स करेगा। फिलहाल फ़्लोर, जिसमें 62 बेड है, उसकी बुकिंग की जाएगी। एक बेड के लिए प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से भुगतान करना होगा।
सात दिनों से आगे के लिए 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बुकिंग कर पाएंगे। सिक्योरिटी डिपाजिट के तौर पर 500 रुपये देने होंगे। एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंड की निगरानी में इसे शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में मैनुअल तरीके से डेंटल और ओपीडी के पास काउंटर से बुकिंग कर सकेंगे।
कुल 17.82 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पावरग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन नाै जुलाई को किया गया था। इसके बाद 11 जुलाई को पावरग्रिड ने विश्राम सदन रिम्स को हैंडओवर कर दिया था।