सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के रहिका टोला के समीप पानी भरे गड्ढ़े से अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव रविवार दोपहर पुलिस ने बरामद किया। शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अधेड़ व्यक्ति कजली रंग का कुर्ता और उजला पजामा पहने हुए था ।
रविवार को लोगों ने उसे गड्ढे के पानी में देखा तो शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना बख्तियारपुर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित एएसआई विनोद कुमार व पुलिस बल पहुंच गई और शव को पानी से बाहर निकाला।शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि उसकी मौत डूबने से हुई या फिर किसी अन्य कारण से इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।फिलहाल शव की पहचान नही हो सकी है।