अररिया। जिले के पलासी बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में देर रात्रि करीबन ढाई बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।जिसमे दस लाख रूपये मूल्य के समान के साथ दुकानदार दिनेश चौधरी झुलस गया।वह दुकान के अंदर ही सोया हुआ था और आगजनी के चपेट में स्वयं आ गया और झुलसने से उनकी मौत हो गई।सूचना के बाद अहले सुबह पलासी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना को लेकर मृतक के बेटे सनम चौधरी ने रविवार को बताया कि दुकान के दूसरे मंजिल पर उनका आवास है और देर रात्रि इन्वर्टर के आवाज करने एवं धुंध फैलने पर नीचे उतरने के बाद दुकान में आग लगा पाया। दुकान के अंदर सो रहे उनके पिता दरवाजा अंदर से बंद किए हुए थे। काफी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ कर जब वे लोग अंदर गए तो दुकान पूरी तरह खाख हो चुका था। उनके पिता भी जलकर दम तोड़ चुके थे।आग से दस लाख से अधिक के क्षति होने की बात कही।