मरकच्चो (कोडरमा)। आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो अंतर्गत पंचायत नावाडीह 1 के पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया वैजन्ती देवी की अध्यक्षता में पंचायत के किसानों के साथ संकल्प शपथ सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं किसानों को कृषि से संबंधित सरकार से सहयोग संबंधित जैसे केसीसी एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को प्राप्त करने के लिए केवाईसी, कृषि में प्रयोग किए जाने वाले रसायनों के बुरा प्रभाव के बारे में, स्वच्छता के बारे में, स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
वहीं किसानों को मुखिया एवं किसान मित्र कालेश्वर यादव, रोजगार सेवक लखपति दास के द्वारा लेमनग्रास और ड्रैगन फ्रूट का पौधा वितरण किया गया। मौके पर उमेश प्रसाद कुशवाहा, विजय राणा, हरिहर साहू, मुकेश वर्मा, शैलेंद्र साव, सचिन वर्मा, विजय राणा, राजकुमार यादव अजय साव, विजय साव, मेघलाल वर्मा, अनुपम हलधर, कृपा साव, सुनील वर्मा, अजय साव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।