अररिया । फारबिसगंज एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला ने मुहर्रम को लेकर थानाध्यक्ष आफताब अहमद और पुलिस अधिकारियों के साथ जुलूस रूट का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम खुद मीर कचहरी स्थित इमामबाड़ा पहुंचे और मीर कचहरी स्थित अखाड़े की विधि व्यवस्था के साथ तैयारियों के बारे में जानकारी ली।इमामबाड़ा से निकलकर एसडीएम ने जुलूस के प्रत्येक रूट का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था में होने वाली कमी को लेकर अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी।
मौके पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि इमामबाड़ा के पास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जायेगी।साथ ही एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम जुलूस के दौरान साथ रहेंगे। मौके पर मौजूद मीर कचहरी के अध्यक्ष सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली ने कहा इमामबाड़ा एक ऐतिहासिक जगह है। यहां पर आपसी भाईचारगी और सौहार्द्र हमेशा से देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का जुलूस सौहार्द्रपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ निकाला जाएगा।
मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष दिलशाद अहमद, प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, सचिव गालिब आजाद, उपसचिव इनामुल हक आदि ने ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को जुलूस के मार्ग में कई स्थानों पर पेड़ पौधे की टहनियों के कारण उत्पन्न हो रहे परेशानी के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया। एसडीओ ने कहा कि जुलूस के मार्ग में आने वाले सभी परेशानियों को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।