अररिया। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना ओपी थाना पुलिस ने जाली भारतीय नोट के साथ सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के भवानीपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय वसीम अकरम पिता नूर आलम को गिरफ्तार किया।इनके पास से एक सौ के बीस और पांच सौ के एक जाली नोट बरामद किया गया।आरोपित युवक एक चाय दुकान में गुरुवार को जाली नोट खपाने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान घुरना ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी कुमारी ने रेकी करते हुए धर दबोचा।घुरना ओपी पुलिस को जाली नोट गिरोह के सक्रिय होने और हाट बाजार में इसे खपाने में लोगों के रहने की सूचना थी,जिसको लेकर गिरोह के सदस्यों की रेकी की जा रही थी और इसी दौरान वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार वसीम अकरम से आवश्यक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घुरना ओपी क्षेत्र के हरिपुर गांव के काली मंदिर के पास एक चाय की दुकान में एक व्यक्ति जाली नोट खपाने का काम करता आ रहा था। एयरबिसी क्रम में बुधवार को भी वह जाली नोट खपाने की कोशिश कर रहा था।जिसकी सूचना तत्क्षण ही स्थानीय लोगों ने घुरना ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी कुमारी को दी।जिसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के मदद से उसे घर दबोचा और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक सौ के बीस और पांच सौ के एक कुल 25 सौ जाली नोट बरामद हुए।गिरफ्तार युवक सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के भवानीपुर गांव का रहने वाला वसीम अकरम है।पुलिस ने उनसे सघन पूछताछ की है,जिसमे उन्होंने जाली नोट के खपाने में लगे लोगों के कई सुराग पुलिस को दिए हैं।पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।