खूंटी। जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा सिपाही और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया एक सितंबर से जिले के विभिन्न थाना में शुरू की जायेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने खूंटी और तोरपा के एसडीपीओं को जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिसर नई दिल्ली, ग्लोबल स्किल इंडिया डेवलपमेंट के तहत एसआइएस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर चयनित किया जाएगा। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया एक सितंबर को तोरपा थाना परिसर, दो सितंबर को रनिया थाना परिसर, तीन सितंबर को मुरहू थाना परिसर,चार सितंबर को जरियागढ़, पांच सितंबर को मारंगहादा, सात सितंबर को तपकरा,आठ सितंबर को अड़की, नौ सितंबर को सायको, 10 सितंबर को कर्रा और 11 सितंबर को खूंटी थाना परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती में शामिल होने के लिए दसवीं का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपने नजदीकी थाना परिसर में पहुंचकर भाग ले सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों का एक मास का प्रशिक्षण जमशेदपुर घमरिया में होगा। प्रशिक्षण में एकेडमिक और फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत उनकी नियुक्ति सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में की जाएगी।