लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-99 रांची-चतरा मुख्य पथ पर भुषाढ़ गांव के पास बुधवार की शाम दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया है। मृतकों की पहचान शिक्षक जॉनक्रूस गिद्ध पोटमाडीह महुआडाँड़ और आकाश भुंइया चकला (चंदवा) के रूप में हुई है।वहीं दुर्घटना में घायल युवक की पहचान चकला निवासी बिंदु भुंइया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक जॉन क्रूस गिद्ध बालूमाथ स्थित अपने विद्यालय से ड्यूटी खत्म कर चंदवा लौट रहे थे। वहीं दोनों युवक विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलो के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को चंदवा अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने शिक्षक तथा युवक आकाश को मृत्यु घोषित कर दिया । पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।