कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय ’’किशोरावस्था- मुद्दे, समस्याएं एवं संभावनाएं“ था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रम प्रभारी डाॅ संजीव कुमार सहित सहायक प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में सहायक प्राध्यापक सह कार्यक्रम समन्वयक राजेश पांडेय द्वारा सेमिनार के विषय-वस्तुओं व नियम-परिनियम को विस्तारपूर्वक बताया गया। उसके बाद सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, रितु कुमारी, माधुरी कुमारी, गौतमी कुमारी के द्वारा एक-एक कर सेमिनार के विषय पर अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
वहीं सहायक प्राध्यापक डाॅ. संजीव कुमार ने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन के कारण छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक और अभिभावकों को यह नहीं बता पाते कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। वे कई चीजों को अपने अंदर ही रखते हैं, जो उनके सीखने की क्षमता को प्रभावित करता है। ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के लिए उनसे बात करना और उनके मनोभाव को समझकर सही दिशा देना महत्त्वपूर्ण हो जाता है। उम्मीद है कि किशोरावस्था पर आयोजित यह सेमिनार किशोर मन को समझने एवं सकारात्मक व्यक्तित्त्व के निर्माण में मददगार सिद्ध होगा। अंत में सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरष्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं मंच का संचालन प्रशिक्षु आन्या कुमारी व दिव्या कुमारी, धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डाॅ. मनोज विश्वकर्मा ने किया। मौके पर सहायक प्राध्यापक मो. सेराज, विनोद यादव, मनोज विश्वकर्मा, अनिल कुमार, सैयद खुर्शीद अली, हरचरण सिंह, सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव सिन्हा, सेंटू कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, सहित प्रशिक्षुगण मौजूद थे।