लोहरदगा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकार (सीजेएम) सह सिविल जज (वरीय कोटि)1 के इजलास कक्ष में सोमवार देर रात ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया । न्यायालय परिसर में पर्याप्त सुरक्षाबल की तैनाती के बावजूद ताला तोड़कर चोरी करने की घटना से सनसनी फैल गई। सोमवार को वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई किया। फॉरेंसिक जांच व सीआईडी डॉग स्कॉट की मदद से चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार की है। गिरफ्तार आरोपी युवक के पास से पुलिस ने इजलास रूम का ताला तोड़ने मैं प्रयुक्त पलाश जप्त किया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर गहन अनुसंधान कर रही है।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में नया और आधुनिक न्यायालय भवन बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के कारण मजदूरों और मिस्त्री का आना जाना लगा रहता है। बताया गया कि, आरोपी युवक इजलास रूम के लैपटॉप पर हाथ साफ करना चाहता था पर, लैपटॉप वहां मौजूद नहीं था। न्यायालय में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में सुरक्षा में तैनात और जवानों पर पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के आरोप के तहत कार्रवाई की है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। चोरी की वारदात के बाद मंगलवार को न्यायालय परिसर पुलिस छावनी पर तब्दील हो गई थी ।
पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा व्यवहार न्यायालय परिसर में इजलास रूम में ताला तोड़कर चोरी करने के घटना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना को लेकर फॉरेंसिक जांच कर आरोपी को तत्काल पुलिस गिरफ्त मेंली है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके पास से चोरी में प्रयुक्त किया गया पलाश व अन्य सामान जब्त किया गया है। एसपी ने कहा, घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों की एसआईटी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।