WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को सात साइबर ठगों को दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने मारुति सुजुकी चार पहिया वाहन के साथ एक बाइक भी जब्त हुआ है। एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय के मार्गोडीह निवासी लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, मिनेश मंडल और बेंगाबाद के गेनरो गांव निवासी जागेश्वर साहू और गादीथाना गांव निवासी मनीष मंडल शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सातों अपराधी बैंक खाता धारकों को वृद्ध पेंशन दिलाने और बैंक कर्मी का झांसा देकर ठगी करते थे। इसके अलावा रेंडम नंबर पर कॉल कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर भी ठगा करते थे। बिजली उपभोक्ताओं को बकाया नही देने पर लाइन काटने की धमकी देकर ठगा करते थे।