हजारीबाग। राज्य के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के शालपर्णी जंगल से सटे लोटवा डैम में नहाने गए छह स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।
बताया गया है कि सात छात्र स्कूल ना जाकर सीधे लोटवा डैम पहुंचे थे। वे नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में चले गए। इनमें एक छात्र ने किसी तरह पानी से बाहर निकाल कर जान बचाई। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने इचाक थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से छह शवों को डैम से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार बच्चे हजारीबाग के माउंट एग माउंट स्कूल के प्लस टू के छात्र थे। पानी में डूबने वाले छात्रों में सुमित कुमार, रजनीश पांडेय, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह, शिव सागर हैं। सभी हजारीबाग के रहने वाले थे और स्कूल ड्रेस में ही थे। एक छात्र शानू कुमार को मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है।