गोड्डा : जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं भंडारण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से ,गोड्डा उपायुक्त द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से निरीक्षण एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।जिला खनन पदाधिकारी श्री मेघलाल टुडू ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। दिनांक 16.10.2023 को रात्रि अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा , जिला खनन पदाधिकारी ,गोड्डा मेघलाल टुडू , जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार के द्वारा पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। उक्त छापेमारी अभियान के दौरान हंसडीहा एवं बौसी मार्ग में 3 हाईवा ओवरलोड स्टोन चिप लदे जप्त किया गया ,साथ ही साथ छापेमारी के क्रम में पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत शिवनगर बालू घाट से दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू की उठाव को लेकर जप्त किया गया।
इसी प्रकार महागामा ,अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी माहगामा सौरभ कुमार भुवानियां एवं उनके टीम के द्वारा महागामा नया नगर मार्ग में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान नया नगर में एक ट्रक को जप्त किया गया।विदित हो कि उपायुक्त के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि अवैध परिवहन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।