बेरमो।शारदीय नवरात्र शुरू होते ही सरकारी सहयोग नहीं मिला तो समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह ने निजी खर्च से सोमवार को सड़क का मरम्मत कार्य कराई। फुसरो स्थित शास्त्रीनगर से राजेंद्र समृति भवन होते हुए अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो जाने वाली सड़क जगह जगह से काफी जर्जर थी। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती थी। इसके साथ ही इस सड़क पर कई वाहनों का आवागमन बंद था। इसको देखते हुए भाजपा नेत्री सह डॉक्टर उषा सिंह खराब पीसीसी सड़क की मरम्मत कार्य करवाई। इस सड़क में इतने गड्ढे बन गए थे कि कई वाहनों का आवागमन बंद था।
इस समस्या को देखते हुए श्रीमती डॉ सिंह ने सड़क का समतलीकरण कर ढलाई कार्य करवाया। शास्त्रीनगर निवासी दिनेश सिंह, राजेन्द्र सिह, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार, जगदीश, रिषी, नारायण सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस पथ की मरम्मत पिछले कई महीने से नहीं की गई थी। शास्त्रीनगर सड़क का निर्माण के लिए हम लोगों के द्वारा कई बार विघायक, फुसरो नगर परिषद एवं विभाग को लिखित और मौखिक जानकारी दी। लेकिन आज तक किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया। अंत में स्थानीय लोगो के आग्रह पर डॉक्टर उषा सिंह ने निजी खर्चे से सड़क का समतलीकरण एवं मरम्मत कराने का कार्य किया गया ताकि लोगों काे आवागमन करने मे दिक्कतोों का सामना ना करना पडे। स्थानीय लोगों ने इसके लिए तहे दिल से डॉक्टर उषा सिंह को बधाई दिया।