WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मुंबई। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर से चर्चा में है। शर्लिन ने एक फाइनेंसर के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देने के बहाने से अभिनेत्री से पहले छेड़छाड़ किया। जब अभिनेत्री ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभिनेत्री के साथ गाली गलौज की। इतना ही नहीं इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा ने ये भी दावा किया कि उस शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। चोपड़ा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के शिलाफ IPC की धारा 354, 506,509 के तहत मामला दर्ज किया है। शर्लिन ने फिल्ममेकर साजिद खान को लेकर भी काफी आरोप लगाए। जब वह बिग बॉस के घर में थे तो उन्हें बाहर निकालने के लिए एक्ट्रेस ने काफी हल्ला किया।