बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद सीएम पद को लेकर उथलपुथल जारी है। इस लिस्ट में सबसे आगे कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जिसमें पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले और वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले डीके शिवकुमार का कमाल किसी से छिपा नहीं है। तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम रह चुके सिद्धारमैया का चुनाव प्रचार के दौरान भावुक बयान ‘यह मेरा आखिरी चुनाव है।’ कुल मिलाकर देखें तो दोनों ही नेताओं की राज्य में अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। जिसको लेकर दिल्ली में बैठा कांग्रेस आलाकमान इस बात को लेकर कशमकश में है कि कर्नाटक की सत्ता की चाबी किसको सौंपी जाए। ऐसे में कहीं कर्नाटक की कुर्सी किसी तीसरे के पास न चली जाए। इस जीत में पार्टी के हर कार्यकर्ता की मेहनत छिपी है। ऐसें में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के अलावा भी कुछ ऐसे नाम हैं। जिनके नाम को लेकर कांग्रेस विचार कर सकती है। जिसमें कि एमबी पाटिल और जी परमेश्वर के अलावा एचके पाटिल, आरवी देशपांडे, शमानुर शिवशंकरप्पा के नाम शामिल हैं।इसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलिंगा रेड्डी ने इशारा भी किया। रेड्डी ने कहा कि हर पार्टी में नेताओं की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी इसके लिए हकदार हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now