कर्नाटक। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन चल रहा है। कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक इसे लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। अब कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नये मुख्यमंत्री के चुनाव में ज्यादा समय नहीं लेंगे और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा।
रविवार देर रात तक कर्नाटक के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जल्द फैसला करेगा। खरगे हमारे वरिष्ठ हैं और वह इस धरती के बेटे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह ज्यादा समय नहीं लेंगे। सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए पांच गारंटी वादों को लागू किया जाएगा।
देर रात तक चली बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक बेंगलुरु के एक होटल में हुई और यह देर रात करीब डेढ़ बजे तक चली। इस बैठक में एकमत से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे। इस बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया समेत सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे।
पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग-अलग बात की और उनके बयान नोट किए। विधायकों से मुलाकात के आधार पर पर्यवेक्षकों ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे पार्टी आलाकमान को सौंपा जाएगा। पर्यवेक्षक सोमवार को दिल्ली लौट आएंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है। अब पार्टी सीएम के चेहरे को लेकर मंथन कर रही है क्योंकि पार्टी के दो बड़े नेता इस रेस में शामिल हैं। जिनमें डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम शामिल है। साथ ही एमबी पाटिल और जी परमेश्वर जैसे वरिष्ठ नेता भी सीएम बनने की कतार में हैं।