बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु की।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी पीर से हल्दौर क्षेत्र ग्राम अथाई शेख निवासी मोहम्मद आमिर के घर बारात आई थी। बरात में गांव उमरी पीर निवासी सलमान पुत्र शमीम,फरदीन पुत्र रहीसुद्दीन व आजमीन पुत्र अनीस भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रविवार रात 12ः00 बजे जब तीनों बाइक सवार घर लौट रहे थे तो अज्ञात वाहन ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now