गाज़ियाबाद। कविनगर पुलिस के आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टा लगवाते सट्टेबाज़ी में प्रयुक्त होने वाले 08 मोबाइल व 83 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त (नगर)निपुण अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाने का काम करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उक्त अपराध की रोकथाम के लिए टीम गठित की गयी। टीम ने शनिवार को शास्त्री नगर में छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में विपिन लुथरा पुत्र बलदेवराज लुथरा निवासी नेहरूनगर, दिनेश कुमार गोयल उर्फ धन्नू निवासी पंचवटी कोतवाली,अनिल चौधरी निवासी महेन्द्र एन्क्लेव थाना कविगनर ,सौरभ धींगरा निवासी श्रीराम अपार्टमेंट, सोरव यादव निवासी महार विहार थाना विजयनगर व प्रिंस चौधरी हैं।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग आईपीएल मैचों में हार जीत की बाजी लगवाकर लोगों का पैसा सट्टे में लगवाकर कई-कई गुना मुनाफा कमवाते हैं। इससे मिलने वाले कमीशन से हमारी जीविका चलती है। हमलोगों के जीविकोपार्जन का यही सहारा है। कल जब हम लोग आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे थे कि हमें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।