WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के डाडीडीह में स्थित सोमवार रात झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील कंपनी में अपराधियों ने तोड़-फोड़ की। झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील बेलिंग प्रेस मशीन से बेस्ट स्क्रेप को प्रेस बंडल बनाकर बेचा जाता है। टीपीसी संगठन के लोगों ने गाड़ियां में लगे शीशा में तोड़-फोड़ किया। इसमें लाखों क नुकसान का अनुमान है।
पतरातू एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि यह तोड़-फोड़ टीपीसी संगठन के सदस्यों ने किया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार की संख्या में हथियार बंद लोगों ने गेट को फांद कर घटना को अंजाम दिया। सभी ने मुंह बांध रखे थे। बताया जाता है कि यह घटना लेवी की वसूली को लेकर हुई है। घटना की छानबीन की जा रही है।