खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। पिछले कुछ हफ्ते से महिलाओं से चेन, मोबाइल छिनतई के अलावा बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। लोगों की परेशानी को देखते हुए सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने सिटी एसपी के विजयशंकर की अगुवाई में एक अनुसंधान टीम बनायी गई थी। इस टीम ने अनुसंधान के पश्चात 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो दो गिरोह से जुड़े हुए हैं। ये लोग दो अलग-अलग बाइक से वे घुम धुम कर शहर में छिनतई कर रहे थे। ये लोग खासकर अकेले जा रही महिला को निशाना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधी 19 साल से लेकर 24 साल की उम्र के हैं। इनके पास से 13 मोबाइल बरामद किए गए हैं। ये लोग मोबाइल छीन कर दुकानदार से उसका लॉक तोड़वाकर बेच देते थे। पुलिस ने लॉक तोड़ने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तार अभियुक्तों को प्रेस के सामने पेश किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सरायकेला-खरसावां जिला के दो और जमशेदपुर के बिरसानगर,बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के 6 अपराधी शामिल हैं। एक दिन पूर्व साकची थाना ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएसपी ने बताया कि 8 मई को गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक छिनतई की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कदमा थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। ये लोग शहरी क्षेत्रों में अन्य कई क्षेत्र की घटना को अंजाम दे चुके हैं । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कदमा थाना क्षेत्र में अलग स्थानों पर एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया।
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कदमा उलियान चौक के पास एक काले रंग की पल्सर -220 पर सवार दो युवकों को डिटेन किया गया जिनकी पहचान धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी प्रथम मुखी और बिष्टुपुर नार्दन टाउन आउट हाउस नंबर 14 निवासी सौरव बाग के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों युवकों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई छिनतई की घटनाओं में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की और छिनताई के मोबाइल के रिसीवर के बारे में जानकारी दी। दोनों युवकों की निशानदेही पर बमार्माइंस इस्लाम बस्ती निवासी लखन सिंह उर्फ लक्खु, वास्तु विहार मानगो डुप्लेक्स नंबर 352 निवासी विनय सिंह के पुत्र मनीष कुमार, बिरसानगर जोन नंबर 6 गोलमुरी क्लब के नजदीक निवासी विक्टर डेविड के पुत्र नेल्सन डेविड को गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात धातकीडीह ए ब्लॉक लाइन नंबर दो निवासी अकबर अंसारी को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छिनतई किए गए 13 मोबाइल को बरामद किया गया है।पूछताछ के दौरान इन अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग अकेली महिलाओं से छिनतई की घटना को अंजाम देते थे।
दूसरी ओर 17 अप्रैल को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एल रोड में जुगसलाई की एक महिला से चिंता की घटना हुई थी जिसमें तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उस घटना में छिनतई किए गए मोबाइल को आदिपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया एवं चिंतक इस घटना में संदिग्ध अपराधी धीरज गंज सतबहिनी आदिपुर निवासी बाबुल कुमार और सालडीह बस्ती ईएसआई अस्पताल के समीप आदित्यपुर निवासी जय प्रीत सिंह उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार सभी झपट मार 19 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13 मोबाइल फोन के अलावा एक काले रंग की पल्सर बाइक और एक लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल के अलावा एक बैगनी रंग का पर्स बरामद किया गया है।