WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पटना। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास बुधवार को सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट में मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग किनारे लोगों ने तरबूज बेचने के लिए दुकान लगा रखी थी । इसी दौरान एक ट्रक बेकाबू होकर भीड़ में जा घुसा, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल है, उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।