कोडरमा। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के जयनगर-बगड़ो मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सलईडीह निवासी किरण देवी (26 वर्ष, पति संदीप पासवान अपने बेटे अनमोल कुमार और अमूल कुमार के साथ) बेहराडीह आपने मायके से ससुराल सलईडीह जाने के लिए निकली थी, इस दौरान जयनगर-बगडो मुख्य मार्ग के समीप ट्रक ने महिला और उसके छोटे पुत्र अमूल कुमार (7 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना में अमूल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वही महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया. जहां चिकित्सकों की निगरानी में महिला का इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 02 डब्लू 7043 का चालक शराब के नशे में था. जो घटना के बाद ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, इधर घटना के बाद शव को कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग रोड पर रख कर जाम कर दिया गया है।