WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। बाल कल्याण समिति रांची की टीम ने रविवार को बीते दिनों दुष्कर्म की शिकार हुई सात वर्षीय नाबालिग बच्ची का बयान दर्ज किया। बयान में बच्ची ने अपने साथ घटी घटनाओं की जानकारी दी। बच्ची का अभी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बाल कल्याण समिति की टीम ने अस्पताल में ही जाकर बयान दर्ज किया।
समिति के चेयरमैन अजय शाह ने बताया कि आमतौर पर बयान के लिए पीड़ित को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है लेकिन बच्ची इलाजरत है, इसलिए अस्पताल में ही जाकर बयान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की हालत में सुधार आ रहा है। उसे समिति की ओर से हर संभव सहायता देने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नाबालिग के साथ उसके एक रिश्तेदार ने ही दुष्कर्म किया था। इस मामले में ठाकुरगांव थाना में आईपीसी व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।