नई दिल्ली। दिन के पहले कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव झेलने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने दूसरे कारोबारी सत्र में जबरदस्त रिकवरी की। खासकर कारोबार के आखिरी घंटे में हुई जोरदार लिवाली के कारण शेयर बाजार आज एक बार फिर अपने सर्वोच्च स्तर के काफी करीब पहुंचा। इस तेजी की वजह से सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 638 अंक से अधिक उछलने में सफल रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत और निफ्टी 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी, पावर और आईटी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। ऑटोमोबाइल और पावर इंडेक्स आज 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आईटी और मेटल सेक्टर में 0.50 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 293.79 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 292.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,631 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,945 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,560 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 126 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,053 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,166 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 887 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 8.47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 63,176.77 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले 1 घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 366.39 अंक लुढ़क कर 62,801.91 अंक तक पहुंच गया। हालांकि 10:30 बजे के बाद से बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स ने धीरे-धीरे रिकवरी करना शुरू कर दिया। आखिरी घंटे में बाजार में तेजी लिवाली शुरू हो गई, जिससे कारोबार बंद होने के कुछ देर पहले सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 638.28 अंक उछल कर 271.89 अंक की मजबूती के साथ 63,440.19 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखरी मिनट में हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 159.40 अंक की तेजी के साथ 63,327.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी आज 3.10 अंक की कमजोरी के साथ 18,752.35 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लुढ़क कर 18,660.65 अंक तक गिर गया, लेकिन पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद लिवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी तेजी की राह पकड़ ली। आखिरी 1 घंटे के कारोबार में इस सूचकांक ने खरीदारी के सपोर्ट से 84.25 अंक की मजबूती के साथ 18,839.70 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की, लेकिन आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 61.25 अंक की मजबूती के साथ 18,816.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 3.04 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 2.74 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.73 प्रतिशत, पावर ग्रिड कारपोरेशन 2.32 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 1.86 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.36 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 0.98 प्रतिशत, बीपीसीएल 0.61 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।