नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर ऑलटाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में पहुंच गए। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के नए रिकॉर्ड के साथ हुई थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने खरीदारी के सपोर्ट से ऑल टाइम हाई का एक और नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट आ गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया के शेयर 2.46 प्रतिशत से लेकर 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और सन फार्मास्युटिकल्स 1.20 प्रतिशत से लेकर 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,155 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,228 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 927 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 537 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 74,413.82 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 74,501.73 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरने लगा। बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 750 अंक से भी ज्यादा टूट कर 73,730.45 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 115.09 अंक की कमजोरी के साथ 73,761.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 157.45 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,592.10 अंक के ऊपर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक ऑल टाइम हाई के नए स्तर 22,619 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक अपनी सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 250 अंक लुढ़क कर 22,372.55 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 44.15 अंक की कमजोरी के साथ 22,390.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 399.27 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,276.09 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 135.30 अंक यानी 0.60 प्रतिशत उछल कर 22,569.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 27.09 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,876.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 18.65 अंक यानी 0.08 प्रतिशत फिसल कर 22,434.65 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।