मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रखंड के भारती उच्च विद्यालय नवाडीह एक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं भारती उच्च विद्यालय नावाडीह 1 में छात्र छात्रओं के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। वहीं विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य शिक्षकों व छात्र छात्राओं के द्वारा केक काटकर मनाया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
वहीं प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू विद्यालय मरकच्चो, परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय देवीपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगिडीह, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल ग़ैरागी, वनांचल शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय रूपलाल नगर ग़ैरागी, नोबेल पब्लिक स्कूल करमा चैक, राजकीय मध्य विद्यालय विचरिया नईटांड, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लबनिया, संस्कृत विद्यालय मरकच्चो समेत प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।