कोडरमा। चेचाई चाराडीह स्थित विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं केक काटकर किया गया। तत्पश्चात बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने भाषण से गुरुओं का समाज में समर्पण व सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नमन व वंदन किए। इसके उपरांत बच्चों ने एक से बढ़कर एक संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम के रौनक को बढ़ा दिया। बच्चों ने शिक्षकों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया। जिसमे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लेकर खेलों का लुफ़्त उठाया।
वही बच्चों तथा विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि जीवन में एक अच्छे नागरिक बनकर सफल जीवन जीने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, समय का पाबंद बनना पड़ेगा, शिष्टाचार व नैतिकता को जीवन में उतारना पड़ेगा। इन नियमों से ही आपको सफलता मिलेगी। मौके पर खुशबू गुप्ता, राहत अली, चंदन कुमार चैधरी, उत्तम कुमार, अनुपम कुमार दास, राजीव रंजन कुमार, अशोक कुमार राणा, रानी देवी, रिंकी देवी, सुचित्रा सिन्हा, आरती गुप्ता, मनीषा प्रजापति, द्रक्षा प्रवीण सेमत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।