कोडरमा। अखंड सुहाग का पर्व हरितालिका व्रत (तीज) शुक्रवार को पूरे जिले में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर सुहागिनों ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर शाम में सामूहिक रूप से हरतालिका व्रत का पाठ किया और अपने पति के दीर्घायु होने की मन्नतें मांगी। नए परिधानों व सोलह शृंगार से सुसज्जित होकर महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मिट्टी व बालु से बने शिव-पार्वर्ती की पूजा अर्चना की। देर शाम पूजा अर्चना के बाद महिला रात्रि जागरण कर सामूहिक भजन व कथा वाचन में भाग लिया। कोडरमा सहित झुमरीतिलैया, डोमचांच, जयनगर, मरकच्चो, चन्दवारा एवं सतगावां में हरितालिका व्रत पूरी निष्ठा के साथ मनाया गया।
पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस पर्व की ऐसी मान्यता है कि समस्त शृंगार से सुसज्जित होकर भगवान शिव व पार्वती की अराधना कर सुहागिनें अपनी अमर सुहाग की कामना करती हैं। यह हिन्दुओं का एक पवित्र त्योहार है। महिलाओं ने शनिवार की सुबह शिव-पार्वती की प्रतिमा को नदी में प्रवाहित कर पारण करेंगी।