पूर्वी चंपारण। जिले के पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।मृतक जिहुली गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी वीरू माझी के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार है।
बताया जा रहा है कि वह अपने मक्का के खेतों में पानी का पटवन कर रहा था। इसी क्रम में मोटर के लिए पोल से लगाया गया मेन तार खेत के बीचों बीच गिर गई, जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही युवक की सूचना पर मौके पर पहुंचे पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार,दरोगा अजय कुमार को परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं करने के संबंध में मृतक के परिजन से लिखित आवेदन लेकर वापस थाने आ गई।
बताया जाता है कि मृतक पांचवी क्लास का छात्र आदर्श कुमार वीरू माझी का इकलौता पुत्र था।मृतक को दो बहन है।घटना के बाद सबका रो.रो कर बुरा हाल है,वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।